Monday, May 20th, 2024

अनियंत्रित कार जामनी नदी में गिरी,3 की मौत

निवाड़ी
जिले के जामनी नदी पुल पर स्टेयरिंग फेल होने के चलते अनियंत्रित कार नदी में जा गिरी है। इस भीषण हादसे में ओमनी कार में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई है। साहू परिवार निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर का रहने वाला था और झांसी से इलाज करा कर वापस अपने घर जा रहा था।


दरअसल, ओरछा के जामनी नदी के पुल पर रात 8 बजे अरुणा साहू ने रोते बिलखते और मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को सूचना दी कि उनकी कार नदी में जा गिरी है, जिसमें पति संदीप, बेटा कृष्णा और बेटी तनु सवार थी। वह किसी तरह बाहर आ गई लेकिन उसके पति और बच्चे नदी में है। उनकी जान बचा लीजिए।

पुल पर देर रात अंधेरा था। आनन फानन में अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, एमपीटी के राफ्टिंग टीम मेंबर ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू शुरू किया। उसके बेटी को नदी के दूसरे छोर से निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद परिवार के 2 अन्य लोगों को ढूंढा गया।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 5 =

पाठको की राय